Samajwadi Party President Akhilesh Yadav will now be staying in Dimple Yadav bungalow.After his father and Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav came back to live on Vikramaditya Marg, leaving his new residence on the outskirts of the city.
सरकारी बंगला छिनने के बाद अखिलेश शुरू में विक्रमादित्य मार्ग पर परिवार को रहने के लिए होटेल सह आवास बनाना चाहते थे लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अभी तक उनके इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। इस प्रॉजेक्ट में देरी को देखते हुए अब अखिलेश विक्रमादित्य मार्ग पर ही अपने एक पुराने बंगले की मरम्मत करा रहे हैं। यह बंगला उनकी पत्नी और कन्नौज से एमपी डिंपल यादव के नाम से है |